May 6, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार होती शो ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी

द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने 17 फरवरी 2022 को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित स्‍वर-कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया। उन्‍होंने 92 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। स्वर-कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्‍म 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मराठी परिवार में पंडित दीनदयाल मंगेशकर के घर हुआ। इनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक भी थे इसलिए संगीत इन्‍हें विरासत में मिला। लता मंगेशकर ने हज़ारों गाने गाये उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। साल 2001 में लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया। स्वर कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाले दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को उनके निधन पर दिग्गजों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। जिसमे शो मे उपस्थित रहे भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा जिन्होंने स्वरकोकिला लाता जी के साथ कई गीत गाए बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन की बात करें तो लाता जी ने इनके काफी कंपोज़ किये हुए सॉन्ग गाये है , इंडियन प्लेबैक सिंगर सुदेश भोसले ने लाता जी के साथ काफी लाइव शो किये और गीत गाये, हनी सातमकर गिटारिस्ट जो लता जी के परमानेंट गिटारिस्ट थे , अरविन्द हल्दीपुर गिटारिस्ट जो लता जी के परमानेंट गिटारिस्ट थे , सुभाष परब म्यूजिशियन & सुहास परब म्यूजिशियन दोनो जुड़वा भाइयों ने 1987 से लेकर लता जी के साथ काम किया है , ट्रम्पिट किंग ऑफ़ इंडियन किशोर सोधा लाता जी के परमानेंट ट्रम्पिट थे , गिरीश विश्वा म्यूजिशियन ने इनके साथ काम किया , ठाकुर सिंह नागी सेक्सोफोनिस्ट जो लता जी के परमानेंट सेक्सोफोनिस्ट थे उन्होंने अपनी यादों को साँझा किया *आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया की जिनके गानों को सुनकर हम बड़े हुए है जो हमेशा अमर रहेंगे उनको श्रद्धांजलि देने का मौका मिला वो भी उनके साथ जिन्होंने इतने सालों तक लता जी के साथ काम किया है। ये मेरा सौभाग्य था उनके बारे मे जानने का मौका मिला लता मंगेशकर अमर है और हमेशा अमर रहेगी।