इस साल होने वाला इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) कुछ अलग होने वाला है. इस बार मोदी सरकार के 75 मंत्री (75 Ministers) देश की 75 अलग-अलग ऐतिहासिक जगहों (Historical Places) पर योग करते हुए नजर आने वाले हैं. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक के मैसूर पैलेस (Mysore Palace) में योग करेंगे तो वहीं उनकी कैबिनेट के 75 मंत्री देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक (Historical and Cultural Places) जगहों पर योग करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों को योग करने के लिए चिन्हित किया है. इसके साथ ही 75 मंत्री इन 75 जगहों पर योग करेंगे.
जानिए कौन मंत्री किस जगह पर करेगा योग
गृहमंत्री अमित शाह नासिक के पवित्र ज्योतिर्लिंग त्रिम्बकेश्वर मंदिर परिसर में योग करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु के कोयंबटूर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर दिल्ली के लोटस टेंपल, नितिन गडकरी नागपुर के जीरो माइल स्टोन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के जंतर मंतर, धर्मेंद्र प्रधान हिमाचल के कांगड़ा किला, अनुराग ठाकुर हिमाचल के ही नालगढ़ किले से योग करेंगे. तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ, भूपेंद्र यादव अयोध्या, नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खजुराहो, अर्जुन मुंडा झारखंड के रांची, पीयूष गोयल मुंबई के मरीन ड्राइव, प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के हंपी, नारायण राणे पुणे, मुख्तार अब्बास नकवी यूपी के फतेहपुर सीकरी फोर्ट, वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के अमरकंटक से योग करेंगे.
विश्व योग दिवस (International Yoga Day) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को लोगों से योग (Yoga) को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का अनुरोध किया है उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल (Twitter Handle) से ट्वीट (Tweet) कर कहा कि आप सभी योग दिवस (Yoga Day) का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करें. उन्होंने योग के एक आसन से संबंधित एक छोटा सा वीडियो (Yoga Video) भी पोस्ट किया है. बता दें कि पिछले साल भी पीएम ने योग के विभिन्न आसनों से संबंधित कई वीडियो क्लिप (Video Clips) पोस्ट की थीं.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न