November 23, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कैसे हुई KK की मौत? गर्मी की शिकायत, चोट के निशान; अब तक क्या आया सामने

सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह गए। फिलहाल, उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन हाल ही में कुछ खबरें सामने आई, जिनमें गर्मी की शिकायत औऱ चोट के निशान की बात कही जा रही थी। इधर, कोलकाता में गायक के निधन को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार भी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार पर खराब प्रबंधन के आरोप लगा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गायक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केके ने गर्मी की शिकायत की थी। उनके निधन से पहले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जहां लोग उन्हें कोलकाता स्थित अस्पताल ले जाते नजर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने ‘असामान्य मौत’ का मामला दर्ज कर लिया है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने चोट की बात को गलत बताया है। गोपनीयता की शर्त पर उन्होंने कहा, ‘चेहरे पर एक मामूली कट था, जो जाहिर तौर पर गिरने से लगा। जैसा की बताया जा रहा है कि सिर या चेहरे पर कोई चोट नहीं है। कोई खून नहीं बहा है। जब केके का शव अस्पताल पहुंचा, तो कोई खास संकेत नजर नहीं आ रहे थे।’रिपोर्ट्स के अनुसार, एक वीडियो में नजर आ रहा है कि गायक कॉन्सर्ट के दौरान गर्मी और उमस की शिकायत कर रहे हैं। साथ ही एक चश्मदीद का दावा है कि हॉल की क्षमता 2500 लोगों की थी, लेकिन कार्यक्रम में करीब 5000 लोग शामिल हुए थे। गायक कॉन्सर्ट के बाद होटल में गिर गए थे, जहां से उन्हें CMRI अस्पताल ले जाया गया था। खबर है कि केके कार्यक्रम के बीच ही ब्रेक लेकर होटल वापस आ गए थे।