महेन्द्र सिंह धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान नहीं हैं. उन्होंने गुरुवार को टीम की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी. धोनी के इस अप्रत्याशित फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फैसला धोनी ने अचानक नहीं लिया. वह पिछले कुछ समय से इस पर योजना बना रहे थे.
CSK के सीईओ ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया, ‘धोनी ने अभ्यास सत्र के बाद हुई टीम की बैठक में अपना फैसला सुनाया. वह काफी पहले से इस बारे में विचार कर रहे थे. धोनी ने सोचा कि रवींद्र जडेजा कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं. धोनी हमेशा योजनाओं के अनुसार चलते हैं. वह चाहते तो एक और साल तक कप्तानी कर सकते थे लेकिन उन्हें लगा कि भविष्य के कप्तान के लिए इसी सीजन से लीड करना सही रहेगा.’
धोनी की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धोनी CSK की योजनाओं में शामिल रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस भूमिका में रहेंगे. विश्वनाथन ने कहा, ‘धोनी CSK का खास हिस्सा बने रहेंगे. वह फैसले लेने वालों में से एक होंगे. जहां तक उनके भविष्य की बात है, वह इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.’
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस IPL के शुरुआती मैचों में अगर धोनी लय में नहीं आते हैं तो वह खुद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहकर टीम को मदद कर सकते हैं. संभव है की बीच सत्र या सीजन के आखिरी में वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दें.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न