November 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

मैं कजरी भाभी के पीछे पड़ा था – अतुल वत्सल फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

हरियाणवी इंडस्ट्री और देहाती फिल्म में अपनी पहचान बना चुके हास्य कलाकार अतुल वत्सल उर्फ गुल्लू की सुकन्या वेब सीरीज हंगामा प्ले ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है सुकन्या वेब सीरीज में अतुल वत्सल का गुल्लू का किरदार है जो एक चुगल खोर लड़का है वो पूरे गांव में चुगल खोरी करता रहता है और गांव की एक नारी कजरी भाभी के पीछे पड़ा रहता है इस सुकन्या वेबसीरीज में आजाद भारत की अपनी लगन मेहनत एवं सराहनीय कार्यों से राष्ट्रीय पटल पर पहचान बनाने में कामयाब होने की कहानी को दर्शाया गया है सुकन्या का स्पष्ट संदेश है कि तमाम सामाजिक परिवर्तन के बाद भी महिलाओं के साथ अत्याचार और शोषण समाप्त नहीं हुआ है एम के वी आर्ट्स फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले बनाई गई सुकन्या वेब सीरीज रिलीज होते ही वेब सीरीज ट्रेंडिंग में चल रही है इस वेब सीरीज में उत्तराखंड के कलाकार अतुल वत्सल ने मुख्य हास्य कलाकार गुल्लू का रोल अदा किया अतुल वत्सल ने अपने अभिनय के जलवे बिखेर कर सबको हंसा कर लोटपोट कर दिया हरियाणवी और देहाती इंडस्ट्री मे अतुल वत्सल एक अच्छे कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं और अब इस वेबसरीज़ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से वह पूरे देश मे जाने जाएंगे इस सुकन्या वेब सीरीज के निर्देशक मनीष कुमार वर्मा और निर्माता मनीष कुमार वर्मा और आराधना सचान है और लेखक भी आराधना सचान है इस वेब सीरीज के मुख्य नायक रवि सैनी हैं और नायिका बॉलीवुड अदाकारा आराधना सचान है इस वेब सीरीज की शूटिंग जिला शाहजहांपुर में हुई जहां जिला प्रशासन और गांव वालों ने सपोर्ट किया इसका पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में हुआ खलनायक की भूमिका टेकराज शर्मा ने निभाई और अन्य कॉमेडी किरदार की भूमिका आशु सन्नाटा तारिक वारसी ने निभाई फिल्म में राजू हरसाना ने नायिका के पिता का रोल अदा किया और अन्य कलाकार बलवंत सिंह, श्याम, कुनाल, मोती राजपूत, ममता, निशा ,आरिफ अली, मधु, मीरा जैन आदि ने भूमिका निभाई है हास्य कलाकार अतुल वत्सल ने बताया कि उनको सुकन्या वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक मनीष कुमार वर्मा और लेखक नायिका आराधना सचान जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कहा है कि भविष्य में अगर उनका आशीर्वाद और प्यार रहा तो वह हमेशा उनके साथ उनके हर प्रोजेक्ट में हमेशा काम करना चाहेंगे क्योंकि वे बहुत अच्छे इंसान है अतुल वत्सल एक मध्यम वर्गीय परिवार से है उनके पिताजी एक मजदूर है और मजदूरी से ही उनका घर चलता हैअतुल वत्सल ने बताया कि उनका सपना था कि वह बॉलीवुड में अपनी हास्य कलाकार के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाए और इस सुकन्या वेब सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से उनका रास्ता बहुत आसान हो गया है निर्देशक मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के आगे कई मौके मिलेंगे अतुल वत्सल ने कहा है कि वह आने वाले समय में अपनी मेहनत से कमाया हुआ धन का कुछ हिस्सा धार्मिक और मानव कल्याण में लगाएंगे और अपने मां बाप की सेवा मे लगाएंगे।