October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

दिवाली पूजन और वडोदरा वेब सिरीज़( साज़िश ) की चंद यादे

दिवाली पूजन और वडोदरा वेब सिरीज़( साज़िश ) की चंद यादे जो पिछले 12 दिनों की है जिसे हीरा लाल खत्री जी ने बड़ोदरा की विभिन्न लोकेशन पर शूट किया है ये वेब सीरीज़  बहुत जल्द आपको डिजनी हॉटस्टार पर  देखने को मिलेगी। इस वेबसिरीज (साज़िश) को लिखा मैने है और मेरे अलावा भी राईटर है जिन्होंने लिखने में सहयोग दिया हैं।पिछले 12 दिनों से हमने वडोदरा की भिन्न भिन्न लोकेशन पर मिलिंद गुनाजी,  देव मनेरिया, कांची सिंह, नीरज भारद्वाज, अनु मद्रासी  दीप साहू, और कुछ लोकल कलाकारों के साथ शानदार शूट किया। जिसे निर्देशित किया है। हीरा लाल खत्री जी ने , उनके साथ एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर भी  मैं इस वेब सीरीज़ से जुड़ा हुआ हूँ ।इसका  कैमरा किया है सीनियर डी ओ पी मनीष व्यास जी ने और इसके प्रोड्यूसर है कर्नल एस एस पटनायक जी, देव मनेरिया जी और अनु मद्रासी जी।उसकी चंद तस्वीरे आप सभी के लिये।