महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 164-99 के अंतर से विश्वास मत जीत लिया है. वहीं आज की इस वोटिंग में 3 सदस्य मतदान से दूर रहे. महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े वहीं विरोध में 99 वोट ही पड़े. एनसीपी समर्थित श्याम सुंदर शिंदे भी सरकार को समर्थन देंगे. वह निर्दलीय विधायक है, जिनकी तरफ से अब तक एनसीपी को समर्थन है.
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –