November 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अमरावती में उदयपुर जैसी हत्या! नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर केमिस्ट का कत्ल

उदयपुर कांड से पहले अमरावती में भी ऐसा ही दहलाने वाला हत्याकांड हुआ था. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक केमिस्ट का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इस मामले में 5 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. ये हत्या 21 जून को की गई थी. दवा कारोबारी उमेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में BJP ने ATS से जांच की मांग की है. ये वारदात उस वक्त हुई जब दवा कारोबारी रात को दुकांन बंद करके घर जा रहा था.