उदयपुर कांड से पहले अमरावती में भी ऐसा ही दहलाने वाला हत्याकांड हुआ था. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक केमिस्ट का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इस मामले में 5 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. ये हत्या 21 जून को की गई थी. दवा कारोबारी उमेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में BJP ने ATS से जांच की मांग की है. ये वारदात उस वक्त हुई जब दवा कारोबारी रात को दुकांन बंद करके घर जा रहा था.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न