April 2, 2025

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

आर्मी अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया, पद व योग्यता

अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा। सफल उम्मीदवार 16 अक्तूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे। दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। किस ग्रेड के लिए क्या योग्यता है?

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
  • अग्निवीर तकनीकी के लिए भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास जरूरी है।
  • अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी, गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग भर्ती होगी। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
    उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल है।

उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल है। ध्यान रहे आयु सीमा 23 वर्ष सिर्फ इस वर्ष 2022-23 के लिए हैं। यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी गई है। अगले साल से अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष ही हुआ करेगी। कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • Agnipath सेक्शन पर क्लिक करें। Apply Online पर क्लिक करें।
  • अगर आप नए यूजर हैं, आपने joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अगर आप पहले से रजिस्टर्ड यूजर हैं तो अपना यूजर नेम व पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
  • 10वीं के सर्टिफिकेट में जो डिटेल दी गई है, उसी के मुताबिक फॉर्म भरें।
  • फोन नंबर और ई-मेल आपका हो और चालू हो।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद, आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • यूजर व पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। आपकी ई-मेल आईडी ही आपका यूजर नेम होगा।
  • लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की अहम तिथियां ( Indian Army Agniveer Recruitment Dates )

  • थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे – 1 जुलाई 2022 से
  • भर्ती रैली का आयोजन – दूसरा सप्ताह, अगस्त 2022
  • पहले बैच की लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022
  • ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच रिपोर्ट करेगा – दिसंबर 2022
  • दूसरे बैच की लिखित परीक्षा का आयोजन – जनवरी 2023
  • ट्रेनिंग सेटर में दूसरा बैच रिपोर्ट करेगा- फरवरी 2023
  • अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद यूनिट में रिपोर्ट करेगा- जुलाई 2023अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 10 पुल अप्स लगाने होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे।

Agnipath Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती में एनसीसी कैडेट्स को मिलेंगे बोनस अंक

नोटिफिकेशन में शारीरिक कदकाठी की शर्तें नहीं बताई गई हैं। भारतीय सेना कह चुकी है कि भर्ती की चयन प्रक्रिया पहले वाली ही रहेगी। इस हिसाब से लंबाई और छाती से जुड़ी ये योग्यताएं हो सकती हैं।

सिपाही – जनरल ड्यूटी

  • लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही टेक्निकल

  • लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट

  • लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)

  • लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)

  • लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

Agniveer Bharti 2022: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को शादी न होने का डर, बोले लड़कियों को रिटायर हो चुके दूल्हे मिलेंगे

चयन
सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसके बाद शारीरिक मापतौल होगा। इसके मेडिकल टेस्ट होगा।
उपरोक्त चरणों में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।