April 22, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

1 जुलाई से बढ़ जायेंगे Tata Motors की कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम, देखें कीमत में कितनी हुई उछाल

भारत की दिग्गज कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें आपको 1.5 से 2.5% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है. ऐसा करके Tata motors ने अपने कस्टमर्स को एक बार फिर से झटका दिया है. आपको बता दें कि कम्पनी द्वारा बढ़ाई गई कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलेंगी. यह सभी बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई 2022 से लागू हो जाएंगी. इन बढ़ी हुई कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि जब से कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हुई है तब से कॉमर्शियल वाहनों के निर्माण में आने वाली लागत भी बढ़ गई है. जिसके कारण आपको कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, जो कस्टमर्स वर्तमान कीमतों पर टाटा के कॉमर्शियल वाहनों को खरीदना चाहते हैं तो उनको 30 जून तक टाटा के कॉमर्शियल वाहनों को खरीदना होगा.

कंपनी का ऑफिशियल बयान- Tata Motors ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है, जिसके चलते आगामी 1 जुलाई 2022 से टाटा के विभिन्न कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5 से 2.5 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट की कीमतें भी अलग ही देखने को मिलेंगी. कंपनी खुद ही प्रोडक्शन के विभिन्‍न स्‍तरों पर इनपुट लागत का एक उल्‍लेखनीय हिस्‍सा वहन करने के लिए कई प्रयास करने में लगी हुई है, लेकिन अब संपूर्ण इनपुट लागतों में हुई वृद्धि के कारण इन कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. वहीं, कम्पनी ने अपनी इनपुट लागत को बैलेंस करने के लिए वाहनों पर न्‍यूनतम मूल्‍य वृद्धि करने की कोशिश की है.