November 21, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

हार्दिक पांड्या में नजर आई एमएस धोनी की झलक

दूसरे टी20 में आयरलैंड (ireland) को 4 रन से हराकर भारत (india) ने सीरीज अपने नाम की. डबलिन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी गेंद पर जीत मिली. इससे पहले सीरीज का पहला मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे. जवाब में आयरिश टीम 221 रन ही बना सकी.

पांड्या में धोनी की झलक
टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की झलक दिखाई दी. हार्दिक पांड्या ने जैसे ही ट्राफी को रिसीव किया उसे टीम के सबसे युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) को सौंप दिया. उमरान ट्राफी के साथ काफी खुश नजर आए और उन्होंने जमकर पोज दिए. पूर्व कप्तान माही भी सीरीज जीतने के बाद ट्राफी सबसे युवा खिलाड़ी को थमा दिया करते थे.

मुकाबले का हाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एड्रयू बालबर्नी ने अच्छी शुरुआत की. स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि बालबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए. डेलानी बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर बैट्समैन टकर 5 रन बनाकर आउट हुए. हैरी टेक्टर ने 39 रनों को अच्छी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके लगाए. अंत में डॉकरेल ने शानदार बैटिंग की और 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. जबकि अडायर ने 12 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजी का हाल
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. वहीं रवि बिश्नोई भी रन रोकने में असफल रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवरों में 18 रन दिए. हर्षल पटेल सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन देकर एक विकेट लिया. उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया.

दीपक हुड्डा ने जड़ा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. इस दौरान दीपक हुड्डा ने शानदार शतक जड़ा. दीपक ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. जबकि संजू सैमसन ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.