November 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

यूक्रेन का दावा- रूस ने 3 लाख नागरिकों को बनाया बंधक, 1 बच्चे की हुई मौत, सीजफायर भी तोड़ा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो हफ्ते होने वाले हैं. 24 फरवरी को शुरू हुई इस जंग में यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. अब इस बीच उसने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस ने Mariupol में 3 लाख नागरिकों को बंधक बनाया है.

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया, “रूस ने मारियुपोल में 300,000 नागरिकों को बंधक बनाया. आईसीआरसी मध्यस्थता के साथ समझौतों के बावजूद वह लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहा है. डिहाइड्रेशन से कल एक बच्चे की मौत हो गई.’
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सीजफायर का उल्लंघन! रूसी सेना अब ज़ापोरिज्जिया से मारियुपोल तक मानवीय गलियारे पर गोलाबारी कर रही है. ट्रक और बसें नागरिकों को ज़ापोरिज्जिया से निकालने के लिए तैयार हैं. रूस पर अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए.’

बता दें कि रूस ने मंगलवार को सीजफायर का एलान किया है. यूक्रेन के चेर्निहाइव, कीव, सुमी, खारकीव और मारियुपोल से नागरिकों को निकलने के लिए मॉस्को के समयानुसार सुबह 10 बजे से सीजफायर लागू किया गया. रूस ने ये कदम सोमवार को यूक्रेन के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता के बाद उठाया. हालांकि ये बातचीत भी बेनतीजा रही.