कानपुर हिंसा को लेकर जमकर बवाल जारी है, बीजेपी नेताओं के बयानों की भी खूब चर्चा है. जिनमें कई तरह के विवादित बयान शामिल हैं. अब इस पूरे मामले पर बीजेपी की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें पार्टी ने अपने इन नेताओं के बयानों से किनारा कर दिया. बीजेपी ने अपने इस बयान में कहा है कि किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा. बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है और देश के हर नागरिक को ऐसा करना चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी पर भारी प्रतिक्रिया के बीच बीजेपी ने रविवार को कहा कि पार्टी “किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है” हालांकि, बीजेपी के बयान में किसी घटना या टिप्पणी का कोई सीधा जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हर उस विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है. बीजेपी ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती”
बीजेपी का बयान
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान में कहा, भारत की हजारों वर्षोों की यात्रा में हर धर्म पुष्पित-पल्लवित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सर्वपंथ समभाव को मानती है. किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान भाजपा स्वीकार नहीं करती. भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. बीजेपी ना ऐसे किसी विचार को मानती है और ना ही प्रोत्साहन देती है. देश के संविधान की भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है. आजादी के 75वें वर्ष में, इस अमृतकाल में, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना निरंतर मजबूत करते हुए, हमें देश की एकता, देश की अखंडता और देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.
नुपुर शर्मा ने की थी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल, पिछले दिनों एक निजी न्यूज चैनल की डिबेट में नुपुर शर्मा ने इस्लाम, उसके सिद्धांतों और इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर उनके खिलाफ टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद अब देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्लिम समाज नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न