IPL में बुधवार रात को हुए एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 79 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत उन्होंने IPL 2022 में 600 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ उनके नाम एक खास रिकॉर्ड (IPL Record) भी दर्ज हो गया. वह IPL के चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले केएल राहुल ने IPL 2021 में 626 रन, IPL 2020 में 670 रन और IPL 2018 में 659 रन बनाए थे. केएल राहुल के बाद इस मामले में क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर का नाम आता है. यह दोनों ही बल्लेबाज IPL में 3-3 बार 600+ रन बना चुके हैं. क्रिस गेल ने RCB की स्क्वाड का हिस्सा रहते हुए IPL 2011, 2012 और 2013 में लगातार 600+ रन बनाए थे. वहीं डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2016 से 2019 के बीच तीन बार 600+ रन बनाए.
इस सीजन में खूब बोला केएल राहुल का बल्ला
IPL 2022 में केएल राहुल शानदार लय में रहे. उन्होंने 15 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 616 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.33 का रहा. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135.38 का रहा. केएल राहुल ने इस सीजन में दो शतक और चार अर्धशतक भी जड़े. इस सीजन उनके बल्ले से छक्के भी खूब निकले. वह इस सीजन के सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने इस बार कुल 30 छक्के लगाए.
काम नहीं आई राहुल की पारी
केएल राहुल ने IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में 58 गेंद पर 79 रन की पारी खेली. हालांकि 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनकी यह पारी काम नहीं आई. लखनऊ की टीम इस मैच में निर्धारित ओवर में महज 193 रन ही बना पाई. इस तरह एलिमिनेटर मैच गंवाकर लखनऊ अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न