December 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

23rd स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे सिनेमा जगत के जाने माने लेखक अशोक मिश्रा

23rd स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे सिनेमा जगत के जाने माने लेखक अशोक मिश्रा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने 23 महीने पूरे किये इस स्पेशल एपिसोड मे इंडियन फ़िल्म राइटर अशोक मिश्र ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि कुछ लोग ऐसे होते है जो दिलों मे बस जाते है और इतिहास बन जाते है उन्ही मे से एक नाम है अशोक मिश्र जिन्होंने लोगों के दिलों मे एक अलग छाप छोड़ी है अशोक मिश्र इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है ,अशोक मिश्रा जी एक ऐसी पर्सनालिटी है जिनका इंडियन सिनेमा मे अहम योगदान रहा है जिन्होंने एक दर्जन से ज्यादा फ़िल्में लिखी है जिनमे प्रसिद्ध फ़िल्में है वेलकम टू सजनपुर, वेलडन अबा, नसीम, समर, बवनडर, कभी पास कभी फ़ैल इत्यादि उनकी 5 फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चूका है अशोक मिश्रा प्रसिद्ध नाट्य लेखक भी है उनके लिखें नाटक बजे ढिंढोरा उर्फ़ खून का रंग, गाँधी चौक, पत्थर, अटके भटके लटके सुर, मौसमबी नारंगी आदि नाटकों के देश भर मे प्रदर्शन होते रहते है. इसके अलावा भारत एक खोज, एतराज इत्यादि कई सीरियल लिखें है और अभी अशोक मिश्र की वेब सीरीज़ आ रही है कटहल। रिड्ज़ ने बताया कि मिश्र ने अपनी यादें साँझा की किस तरह वो इंडस्ट्री मे आये और मिश्र ने कहा कि अगर आप किसी काम को करना चाहते है तो बड़ी शिदत के साथ करो और एक्टिंग के टिप्स दिए रिड्ज़ ने बताया की मनवीर जितने अच्छे लेखक है उतने ही अच्छे इंसान भी है। रिड्ज़ ने बताया की अशोक मिश्र से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।