ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में शनिवार देर रात एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। क्वींसलैंड पुलिस के एक बयान में यह जानकारी दी। रिटायर्ड ऑलराउंडर की मौत उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी पश्चिम में हर्वे रेंज में हुई, जब उनका वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। क्वींसलैंड पुलिस ने रविवार सुबह कहा, ‘आपातकालीन सेवाओं ने 46 वर्षीय सायमंड्स को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका निधन हो गया।’साइमंड्स के परिवार ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की और दोस्तों और प्रशंसकों को उनकी सहानुभूति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। मार्च में थाईलैंड में छुट्टी के दौरान शेन वार्न को घातक दिल का दौरा पड़ने के कुछ ही हफ्तों बाद उनकी मौत ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने सायमंड्स के निधन पर शोक व्यक्त किया। 1998 में क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सायमंड्स ने 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
यही नहीं, साइमंड्स दो बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम, 2003 और 2007, का हिस्सा भी रहे। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे। 2003 में उसने भारत को खिताबी मुकाले में हराया था।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न