साल 2020 और 2021 का ज्यादातर समय कोरोना वायरस संक्रमण हावी रहा। ऐसे में देशभर में होने वाली तमाम गतिविधियां थमी रहीं। भारतीय रेल भी लंबे समय के लिए बंद रही। इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर भी तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग यहां से वहां सफर कर रहे थे। ऐसे में अगर आपने भी लंबे समय तक भारतीय रेल से ऑनलाइन टिकट बुक करके सफर नहीं किया है तो अब आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा। दरअसल, अगर आप तीन महीने तक IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन नहीं करते हैं तो उसके बाद आपको लॉगइन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है।वेरिफिकेशन के बिना बुकिंग नहीं की जा सकती है। ऐसे में मान लीजिए अगर आप तत्काल ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए लॉगइन करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काफी ज्यादा लोग एक साथ पोर्टल पर आते हैं, जिसकी वजह से समय की बहुत किल्लत होती है। यहां अगर आपने अपनी ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को पहले से वेरीफाई नहीं करा रखा है तो इसी में (वेरीफाई करने में) आपका समय खराब हो जाएगा और आप तत्काल टिकट बुक करने से चूक सकते हैं। इसके कारण आपकी संभावित यात्रा भी टल सकती है।
IRCTC से टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी कैसे वेरीफाई करें?
आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और लॉगइन करें।
लॉगइन करने के बाद वेरिफिकेशन विंडो पर दाईं ओर वेरिफिकेशन के लिए विकल्प दिखाई देगा।
बाईं ओर एडिट का बटन दिखाई देगा।
अगर आप दोनों या दोनों में से किसी एक को बदलना चाहते हैं, तो एडिट के विकल्प पर टैप करें।
अगर बदलना नहीं चाहते हैं तो वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
यह वेरिफिकेशन ओटीपी के जरिए होगा।
वेरिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी को पोर्टल पर दी गई निश्चित जगह पर भरने के बाद वेरिफिकेशन हो जाएगा।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न