October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बढ़ाई गई बॉर्डर एरिया की चौकसी

सीमा पार पाकिस्तान से भारत में मादक पदार्थ भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर फेंसिंग के पास से प्लास्टिक की दो बोतलों में बंद हेरोइन बरामद की है. इस मादक पदार्थ को दूसरी जगह पर ले जाने वाला संदिग्ध व्यक्ति सीमा सुरक्षा बल को देख कर भाग गया.

BSF के एक आला अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की लगातार स्मगलिंग के सूचना पर बॉर्डर एरिया में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी चौकसी के अंतर्गत पंजाब के अबोहर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव जोधावाला के समीप बॉर्डर फेंसिंग के निकट भारतीय सीमा के भीतर एक संदिग्ध व्यक्ति BSF की सुरक्षा गश्त टुकड़ी को दिखाई दिया. सुरक्षा गश्त टुकड़ी ने संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को बुलाया लेकिन BSF टुकड़ी को देखकर संदिग्ध व्यक्ति वहां से लिंक रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

इसके बाद BSF ने उस इलाके की सीमा फैंस से जुड़े तमाम जगहों की जांच पड़ताल की इस दौरान प्लास्टिक की दो बोतलें बरामद हुई जिन पर ऊपर से हरे रंग का कपड़ा लपेटा गया था. बोतलों के अंदर बंद पदार्थ की आरंभिक जांच किए जाने पर वह मादक पदार्थ हेरोइन के रूप में मिला.BSF का मानना है कि यह मादक पदार्थ सीमा पार से बॉर्डर साइंस के भारतीय सीमा की तरफ फेंका गया होगा. भारतीय सीमा में मौजूद तस्करों को यह जानकारी रही होगी कि इस तरफ माल आने वाला है. लिहाजा उनका कोई आदमी इस मादक पदार्थ को लेने इस गांव के समीप फेंसिंग पर आया लेकिन सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी को देखकर वह भाग खड़ा हुआ. दरअसल सीमा सुरक्षा बल ने गत दिवस भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपने खेत में काम करने गए भारतीय किसान से सीमा पार से आया मादक पदार्थ बरामद किया था.