टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एलन मस्क ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर को खरीदा है. वहीं अब एलम मस्क ने एक नया ट्वीट कर कोका-कोला खरीदने की बात की है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
एलन मस्क ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकीन डाल सकूं.” एलन मस्क के इस ट्वीट पर आधे घंटे में ही 7 लाख से ज्यादा लाक्स आ चुके हैं तो वहीं हाज़ारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी जिसके बाद अब उन्होंने ट्विटर का 100 परसेंट स्टेक हासिल कर लिया.
ट्विटर में होगा बदलाव
एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद कहा कि, ट्विटर एख डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता पर बात और चर्चा की जाती है. ट्विटर को आगे नए और बेहतर फीचर्स के साथ हम बनाना चाहते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि, ट्विटर के पार एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए जिससे आपका मैसेज कोई और ना पढ़ सके.
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।