April 26, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

ट्विटर ने नए मालिक हो सकते हैं एलन मस्क

टेस्ला CEO एलन मस्क आज रात से ट्विटर के नए मालिक बन सकते हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया साइट को खरीदने के लिए जो डील पेश की थी, उस पर ट्विटर फिर से विचार कर रहा है। इस खबर के बीच ट्विटर के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 5.3% बढ़ गए हैं।

वहीं, ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अपना मालिकाना हक एलन मस्क को देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्रांजैक्शन की शर्तों को तय करने पर काम कर रही है और अगर बातचीत उम्मीद के मुताबिक हो जाती है, तो सोमवार को किसी भी वक्त डील फाइनल हो सकती है।

ट्विटर खरीदने के लिए मस्क ने दिया 43 अरब डॉलर का ऑफर
हाल ही में ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3273.44 अरब रुपए) का ऑफर दिया था। इसको लेकर काफी विवाद होने लगा था, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर मस्क के साथ ये डील करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका ये मतलब नहीं है कि ट्विटर मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर को मान लेगा। कंपनी इसके लिए मस्क के साथ बातचीत करके और भी ज्यादा अच्छे ऑफर की तलाश करेगी।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने किया था विरोध
पिछले दिनों ट्विटर बोर्ड ने मस्क की तरफ से कंपनी के टेकओवर को रोकने के लिए ‘पॉइजन पिल स्ट्रैटजी’ (Poison Pill Strategy) अपनाई थी। हालांकि बोर्ड मेंबर्स का इस डील पर बातचीत के लिए तैयार होना यह दिखाता है कि मस्क ने इस Poison Pill की काट ढूंढ़ ली है।

अभी मस्क के पास 9.2% शेयर हैं। खबर यह भी है कि मस्क ने जब शुक्रवार को कंपनी के कई शेयरहोल्डर्स के साथ निजी तौर पर मीटिंग की, उसके बाद से ही ट्विटर के रवैये में बदलाव आया है।

मस्क ट्विटर खरीदकर फ्रीडम ऑफ स्पीच पर काम करेंगे
मस्क हमेशा से कहते आए हैं कि वे फ्रीडम ऑफ स्पीच के तरफदार हैं। ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह बनी रहे।

हालांकि फ्री-स्पीच एक्सपर्ट्स के मुताबिक मस्क का यह बयान उनके आचरण से बिल्कुल अलग हैं। वे लंबे समय से अपने आलोचकों को धमकाते आए हैं।