November 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

तो क्या Twitter टेस्ला के मालिक Elon Musk का होने वाला है?

वर्ल्ड फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की है। अरबपति एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर मूल्य पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। साथ ही मस्क कैश में ट्विटर को खरीदना चाहते हैं। बता दें कि हाल ही में टेस्ला के मालिक ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ज्वाइन करने से मना कर दिया था। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने यह जानकारी दी थी। इससे ट्विटर और इसके सबसे बड़े शेयरधारक के बीच संबंधों में नई अनिश्चितता के संकेत मिले थे। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में भुगतान करके ट्विटर को खरीदना चाहते हैं, जो 28 जनवरी की डील की तुलना में 54 फीसद प्रीमियम है। इससे वैल्यू 43 अरब डॉलर की निकलकर आती है। मस्क के इस ऑफर के बाद ट्विटर का शेयर 18 फीसद चढ़ गया है।ट्विटर ने नियामकीय फाइलिंग में दी जानकारी
ट्विटर ने गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में बताया कि मस्क कंपनी की शेष हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने कहा, ‘मस्क, वर्तमान में कंपनी में 9% से अधिक शेयरों के मालिक है और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक है। उन्होंने बुधवार को कंपनी को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्विटर के शेष शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया गया है।’
ट्विटर से उठा मस्क का भरोसा इसलिए चाहते हैं खरीदना
एलन मस्क ने ट्विटर के लिए लगाई गई कीमत को अपना सर्वश्रेष्ठ और अंतिम प्रस्ताव बताया है। मस्क ने फाइलिंग में कहा, ‘मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनिया भर में फ्री स्पीच के लिए इसके एक बड़े मंच बनने की क्षमता में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि फ्री स्पीच लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही अपने मौजूदा स्वरूप में इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।’

हाल ही में खरीदी थी 9.2 फीसद हिस्सेदारी
बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की 9.2 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील में मस्क ने ट्विटर के लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदे थे। यह मस्क का ट्विटर में एक निष्क्रिय निवेश था। गौरतलब है कि मस्क ने पिछले महीने स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखने को लेकर ट्वीट करते हुए ट्विटर पर स्वतंत्र संवाद करने की क्षमता पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, ‘‘स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखना एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?’’ उन्होंने कहा था, ‘‘स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखना एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?’’