कलाकारो के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी संत कबीर फिल्म एवम टेलीविजन वेलफेयर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” जैसी संस्था पूरे भारत मे फ़िल्म से जुड़े लोगो जैसे- कलाकारो,टेक्नीशियनो के हित में कार्य करने।इनके अधिकारों, हनन,उत्पीड़न की रोकथाम व रक्षा के लिए तथा समाज मे समाजिक समरसता कायम करने के लिए ही संस्था का निर्माण हुआ है संस्था पूरे भारत में अपने सदस्यों द्वारा फ़िल्म से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग करने का हर सम्भव प्रयास करेगी जिससे इनका मान सम्मान व उत्साह बढ़ सकें और ये आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से काम कर अपना नाम कर सकें।साथ ही साथ प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फिल्मो को बढ़ावा देने के साथ साथ सदस्यों के माध्यम से समाज मे देश की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक करने के साथ फर्जी तरीके से फ़िल्म की शूटिंग के नाम पर लूट पाट करने वालो व समाज मे अश्लीलता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का कार्य भी फ़िल्म संस्था के द्वारा किया जाएगा।इसके लिए “संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” पूरे भारत में अपने मजूबत और तेज तर्रार पदाधिकारियों की नियुक्ति तेजी से कर रही हैं।अगर आप भी चाहते हैं।संस्था से जुड़कर समाज मे कुछ अच्छा करना।तो जल्द से जल्द संस्था से जुड़ने का कार्य करें।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न