November 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में अपनी दूसरी बहुत बड़ी पारी खेलने को तैयार है चॉकलेटी अभिनेता विमल पांडेय*

अयोध्या = बी 24 भोजपुरी
भोजपुरी सिनेमा जगत के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले अभिनेता विमल पांडेय ने भोजपुरी फिल्मो में अपने जबर्दस्त अभिनय से अपनी एक शानदार पहचान बनायीं है। विमल पांडेय कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शको का दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई /|

फिल्म में अभिनय करने से पहले विमल पांडेय की पहचान एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के तौर पर रही है। जिसमे उन्होंने कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो को रिलीज़ किए है। अपने डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान इनके द्वारा गोबर सिंह, कच्चे धागे, छपरा एक्सप्रेस, भईया हमार दयावान, मुजरिम, ऐलान, अग्नि इत्यादि जैसी नामचीन फिल्में रिलीज किया गया। जिसमें इन्होंने ईमानदारी से निर्माताओं को उनके टेबल तक निसन्देह लाभ भी पहुँचाया |

फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के बाद जब धीरे धीरे विमल पांडेय ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा तो उन्होंने कई सारी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन किया। और कई बड़ी फिल्मो में मुख्य भूमिका में नजर आये। इस बीच एक बार फिर फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में वे अपना कदम रख रहे है। इस बारे में उनका कहना है ”में भी कदम रखा और अनवरत एक दर्जन फिल्मों में सह और मुख्य भूमिका निभाई। इस संदर्भ में विमल ने बताया कि “कोरोना काल के बीच डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य प्रभावित होने से काम बंद सा हो गया था। किंतु इधर कुछ सामान्य स्थिति में होता देख पुनः अपने पुराने पेशे पर उतरने का मन बन चुका है और बहुत जल्द इस साल के अंत यानि दिसम्बर माह में ही आशान्वित बेहतर होने वाले नए साल के आगमन पर गोरखपुर में अपने निजी ऑफिस से जोरदार शुरुआत करने जा रहा हूँ।”

इस बीच सबसे बड़ी और अहम् ख़ुशी की बात यह है की विमल इंटरटेनमेंट कम्पनी के नाम से एक नए अवतार में विमल सीधे बॉलीवुड के फिल्ममेकर सुभाष घई की सुप्रसिद्ध कम्पनी मुक्ता आर्ट से मिलकर भोजपुरी फिल्म ‘वध’ 2 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत में रिलीज करने जा रहे हैं। विमल अपनी कम्पनी से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ फिल्म मेकिंग भी शुरू कर रहे हैं।