November 23, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

द आर डी डी शो मे भारत के पहले टीवी स्टार राजेश पुरी ने शिरकत की

टीवी स्टार राजेश पुरी ने शिरकत की द आर डी डी शो “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” मे भारत के पहले टीवी स्टार राजेश पुरी ने शिरकत की आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि भारत देश की बात करें तो हमारे देश मे कई महान कलाकार हुए है जिनका नाम इतिहास मे लिया जाता है उन्ही मे से एक नाम है राजेश पुरी जी का राजेश पुरी भारत के पहले टीवी स्टार है जिन्होंने भारत के पहले टीवी शो हम लोग मे ललू का किरदार निभाया और उस किरदार को अमृत कर दिया बता दे की राजेश पुरी इंडियन थिएटर और इंडियन फ़िल्म का जाना माना नाम है रिड्ज़ ने बताया की राजेश पुरी ने अपनी अभिनय की यात्रा के बारे मे कहा कि वे 1973 से रंगमंच से जुड़े और रंगमंच से बहुत प्यार है उन्होंने एक दिन मे चार चार नाटक भी किए है उसके बाद उनकी पहली फ़िल्म आई थी जाने भी दो यारों और उसके बाद जब राजेश पुरी पृथ्वी थिएटर कर रहे थे तो पी कुमार वासुदेव भारत का पहला सीरियल हम लोग बनाया रहे थे उसी समय वो राजेश के अभिनय से काफी प्रभावित हुए और उन्हें एक रोल ऑफर किया और वो रोल था लल्लू का जिसने राजेश को स्टार बना दिया उसके बाद बुनियाद, आम्रपाली, बेटा, ये तो होना ही था, परवरिश, तेनाली रामा, शक्ति, कसम तेरे प्यार की इत्यादि 200 सीरियल किए और फिल्मों की बात करें तो जाने भी दो यारों, मज़दूर, जलवा, फूल और अंगार इत्यादि कई फिल्मों म काम किया है रिड्ज़ ने बताया की राजेश पुरी को भारत का चार्ली चेपलिन कहा जाता है। रिड्ज़ ने बताया की आर डी डी शो के लिए बहुत ही गौरव की बात है की हमे राजेश पुरी जैसी शख्सियत से रूबरू होने का मौका मिला और एक्टिंग की बारीकीयों के बारे मे जानने का मौका मिला।