December 1, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस आज करेंगे बैठक, देर शाम सरकार गठन की दावेदारी करेंगे पेश

एकनाथ शिंदे ने कुछ देर पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, मंत्री पद पर बीजेपी से अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

मुंबई पहुंचने से पहले एकनाथ शिंदे को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. फ़िलहाल एकनाथ शिंदे अकेले आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल से मिलूंगा. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा.

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था. हम किसी भी तरह के जश्न में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था. हम अभी भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को चोट पहुंचाना और उनका अपमान करना हमारा इरादा नहीं है.