Driving Licence बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के 10 दिनों के अंदर ये सीधा घर पर पहुंच जाएगा। दिल्ली में इसको लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की है। DL बनवाने के लिए पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। अप्लाई करने के बाद एक छोटा-सा टेस्ट होता है। ये टेस्ट पास करने के बाद आपको Learning Driving Licence मिल जाता है।
क्या होता है Learning Driving Licence?
Learning Driving Licence का मतलब होता है कि आप अब सड़क पर आसानी से गाड़ी सीख सकते हो। ये लाइसेंस हासिल करने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपको कोई पुलिसकर्मी पकड़ता भी है तो आप आसानी से बच सकते हो। लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद अगर आप ड्राइविंग सीख रहे हो तो आपको कार पर रेड इंक से ‘L’ लिखना होता है। ऐसा लिखने के बाद आप आसानी से ड्राइविंग कर सकते हो।
कैसे कर सकते हैं Driving Licence अप्लाई-
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको दिल्ली ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट (https://transport.delhi.gov.in/content/driving-licence) पर जाना होता है। यहां आपको Online Appointment का ऑप्शन नजर आता है। उस पर क्लिक करते ही दूसरा पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम भरना होगा। दिल्ली भरते ही आपको ‘Issue of Learners Licence’ नजर आएगा।
ये भरने के बाद आपको Aadhar Card और Without Aadhar Card पर क्लिक करना होगा। अगर आधार कार्ड है तो आपके लिए और भी ज्यादा आसानी हो जाएगी। सभी डिटेल भरने के बाद सीधा एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी सभी निजी जानकारी भरनी होगी। उसे भरते ही आपको Online Appointment लेनी होगी। सभी चीजें पूरी करने के बाद 10 दिनों के अंदर आपके पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न