April 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात ATS ने मुंबई में हिरासत में लिया

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात एटीएस ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) को हिरासत में लिया है। उन्‍हें पहले मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गई। यहां पर कुछ देर रुकने के बाद एटीएस तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद के ल‍िए रवाना हो गई। गुजरात एटीएस की यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की ओर से 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य लोगों को विशेष जांच दल (SIT) से क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के एक द‍िन हुई है।गुजरात एटीएस की दो टीमें शन‍िवार को तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर पहुंचीं। गुजरात दंगों में सीतलवाड़ के एनजीओ की भूमिका पर भी सुप्रीम कोर्ट ने और जांच की जरूरत बताई थी। सूत्रों ने बताया कि एटीएस ने तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज की। गुजरात एटीएस के एक सूत्र ने कहा क‍ि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की ओर से दर्ज एफआईआर के सिलसिले में तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस ने मुंबई से ह‍िरासत में ल‍िया है।एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा दंगों के मामलों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को एसआईटी की ओर से दी गई क्लीन चिट को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। सीतलवाड़ के एनजीओ ने जकिया जाफरी की कानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था। जाफरी के पति एहसान जाफरी दंगों के दौरान मारे गए थे।सांताक्रूज स्थित घर से ह‍िरासत में ल‍िया
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीतलवाड़ को गुजरात पुलिस ने उनके सांताक्रूज स्थित आवास से ह‍िरासत में ल‍िया था। उन्होंने कहा कि हमने उनकी ओर से मांगी गई सहायता प्रदान की।