महाराष्ट्र में कोविड थमने का नाम नहीं ले रहा, एक बार फिर से कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में चार महीने बाद बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,701 मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी मुंबई में 1765 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस समय महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 9806 है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड संक्रमण के 2,701 मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार के केसों के मुकाबले 820 अधिक हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 1,765 कोविड मरीज मुंबई के हैं, मंगलवार को आए केसों की तुलना में बुधवार को 81 प्रतिशत केस अधिक हैं. इसके साथ ही मुंबई में सोमवार को आए कोविड केसों की बात करें तो इस दिन 1036 मामले आए थे. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1881 नए मामले दर्ज किए गए थे. सोमवार को कोविड के 1036 मामले आए थे. मंगलवार को अकेले मुंबई ने कोविड-19 के 1242 नए मामले दर्ज किए, जो सोमवार को 676 थे.महाराष्ट्र सरकार कोविड के मामलों को लेकर काफी सतर्क हैं, सरकार ने पहले ही कोविड से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में इस समय में टेस्ट पॉजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत है. इसका मतलब यह है कि प्रत्येक 100 लोगों में से लगभग 10 जिनका COVID के लिए परीक्षण किया जाता है, वे पॉजिटिव निकल रहे हैं.
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –