शनिदेव को न्यायप्रिय ग्रह कहा जाता है। इस ग्रह की दशा, साढ़ेसाती और ढ़ैया तीनों ही परेशान करने वाली होती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति को देखकर आप ज्योतिष से इसके बारे में पता लगा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन तीनों स्थितियों में शनि को प्रसन्न करने उपाय आपको काफी हद तक राहत दे सकते हैं। दरअसल शनि की महादशा का पता कुछ संकेतों द्वारा भी लग सकता है, बाकी ढ़ैया और साढ़ेसाती में भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ये उपाय शनि जयंती पर किए जाएं तो बहुत ही अधिक फलदायक है। इन उपायों से काफी हद तक महादशा और साढ़ेसाती और ढैया वालों को भी फायदा मिलेगा।
शनि महादशा के संकेत
शनि के राशि बदलने पर शनि साढ़ेसाती और ढैया क पता लग जाता है, वहीं शनि की महादशा में कुंडली और ये संके दोनों बता सकते हैं। दरअसल शनि की महदशा वाले लोगों के चेहरे पर गालों पर काला रंग हो जाता है। इस राशि के लोगों में क्लेश बन रहता है।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न