कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड एक्टर मनवीर चौधरी ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि कुछ लोग ऐसे होते है जो दिलों मे बस जाते है और इतिहास बन जाते है उन्ही मे से एक नाम है मनवीर जिन्होंने लोगों के दिलों मे एक अलग छाप छोड़ी है मनवीर चौधरी इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है ,मनवीर चौधरी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और हिंदी फिल्मों में अपना करियर स्थापित किया है। उनके काम को प्रशंसकों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा है। उन्होंने 2007 में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिल्मों में आने से पहले अरविंद गौर के मार्गदर्शन में दिल्ली के प्रमुख थिएटर ग्रुप अस्मिता थिएटर के साथ काम किया। उन्होंने रांझणा, मराठी फिल्म एक अलबेला, माल रोड दिल्ली ‘मासाब’ इत्यादि कई फिल्मों मे काम किया है। फिल्मों में अभिनय के अलावा, वह एक वॉयस-ओवर कलाकार और एक होस्ट भी हैं। मनवीर ने 2007 से अपने करियर के दौरान कई फैशन शो किए हैं, जहां कुछ सबसे प्रसिद्ध नामों में अनुज लालवानी का फ्यूचर इंटरनेशनल, फ्यूजन इंटरनेशनल, सोनी, प्यूमा, रे-बैन और पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन शामिल हैं। रिड्ज़ ने बताया कि मनवीर ने अपनी यादें साँझा की किस तरह वो इंडस्ट्री मे आये और मनवीर ने कहा कि अगर आप किसी काम को करना चाहते है तो बड़ी शिदत के साथ करो और एक्टिंग के टिप्स दिए रिड्ज़ ने बताया की मनवीर जितने अच्छे एक्टर है उतने ही अच्छे इंसान भी है। रिड्ज़ ने बताया की मनवीर से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।

More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –