November 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

आ रहा भारत का पहला हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर Trouve H2

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में नई-नई कंपनियां अपने प्रोडक्ट लेकर हाजिर हो रही है। जल्द ही ईवी स्टार्टअप ट्रूव मोटर (Trouve Motor) भारत में पहला हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रूव एच2 (Trouve H2) लॉन्च करने वाला है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 230 किलोमीटर तक की हो सकती है। पिछले महीने ट्रूव मोटर ने अपनी हाइपर स्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक का टीजर जारी किया थी, जिसके बारे में दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 500 किलोमीटर प्रति चार्ज और टॉप स्पीड 200 kmph की होगी। फिलहाल आपको ट्रूव मोटर के अपकमिंग हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएं तो यह इस साल आखिर में लॉन्च होगी और इस साल अगस्त में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि ट्रूव एच2 की डिलीवरी अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो सकती है। ट्रूव भारत के पहले हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु स्थित आरएंडडी फैसिलिटी में डिवेलप करेगी। दरअसल, भारत में जिस तरह से ज्यादा बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है, उसे देखने हुए अब ईवी कंपनियां ज्यादा 200 से ज्यादा बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है।
ट्रूव मोटर के पहले हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रूव एच2 के लुक और फीचर्स समेत बाकी जरूरी डिटेल्स बताएं तो हालिया लॉन्च टीजर के मुताबिक यह कार्बन फाइबर फिनिश के साथ ही ग्रीन पिनस्ट्राइप एक्सेंट से लैस होगी। इसमें एलईडी हेडलैंप, स्लीक टेललैंप, बड़ा विंडस्क्रीन और 14 इंच की व्हील्ज समेत कई एक्सटीरियर फीचर्स होंगे। Trouve H2 मैक्सी स्कूटर में 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिखेंगे। वहीं, पावर की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा, जो कि 10.6bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इस हाइपर मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 130-230km तक होगी।