March 31, 2025

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

खचेरे लाल महाविधालय, पीपरी में स्मार्ट फोन वितरण किए गए।

खचेरे लाल महाविधालय, पीपरी में स्मार्ट फोन वितरण किए गए। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – आज खचेरे लाल महाविद्यालय पीपरी में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष कोंच सुनील लोहिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर और डिजिटल क्लासिक ज्वाइन कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंधक पूर्व विधायक राम प्रसाद जी अहिरवार ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य सुशील दूर्वार जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप सोनी ने किया।।