March 29, 2025

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

लॉक डाउन ने बनाया एक्ट्रेस — सरोज सिंह। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट

लॉक डाउन ने बनाया एक्ट्रेस — सरोज सिंह। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – विदिशा की रहने वाली एक्ट्रेस सरोज सिंह ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं एक लेडीज टेलर के रूप में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं। और इसके अलावा क्षेत्र की महिलाओं, बच्चियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए प्रशिक्षण का भी कार्य करती हूं। पूरे विश्व में कोविड 2019 के वायरस फैलने से देश में लगे लॉक डाउन से हमारे परिवार की स्थिति डगमगा गई थीं। लॉक डाउन के चले मैने अपने एक दो मिनट के वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिस कारण मुझे फिल्मों में काम करने के ऑफर आना प्रारंभ हो गए। मैने कई हिंदी, अवधी, भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। जैसे कि बेटा हवे किसान के , जैसी करनी वैसी भरनी, प्रिया की मेंहदी, दिल की लगन के अलावा अनेक फिल्मों में काम किया हैं। कई फिल्मों का प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं। जो आने वाले समय में शीघ्र रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि मैं फिल्मों में मां, भाभी, बहिन, पत्नी, प्रेमिका जैसे रोल करना चाहती हूं।