March 30, 2025

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

संभव का राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुवा


मंदसौर जिले की नन्ही सी प्रतिभा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संभव डपकरा का चयन राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगीता के लिए हुआ संभव अल्फा इंटरनेशनल शामगढ़ में कक्षा 9 वी का छात्र है उक्त जानकारी संभव के कोच श्री नारायण सिंह जी राठौर ओर श्री सुरेश जी धनगढ़ ने बताया कि संभव को जूनियर कैटेगरी अंदर 17 साल में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुना गया है अल्फा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री अजय जी चौधरी और प्रिंसिपल मेडम श्री सोनिया जी मिश्रा ओर स्कूल स्टाफ ने राज्यस्तरिय चयन होने पर बालक संभव को बधाई प्रेषित की