मोबाइल गेम खेलने के चक्कर में एक और परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया। BGMI गेम खेलने वाले एक बच्चे ने अपने पिता के खाते से 39 लाख रुपये खर्च कर डाले। मामला आगरा का है, जहां एक बच्चा अपने पिता के फोन में गेम खेलता था। बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम गायब होने पर पिता परेशान हो गए और पुलिस में शिकायत की। आगरा पुलिस ने जांच की तो BGMI की डिवेलपर कंपनी क्रॉफ्टन का नाम सामने आया है।
पीड़ित पिता रिटायर्ड सैनिक हैं। उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि उनके खाते में 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। उन्हें नहीं पता कि बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे गायब हुई। जब बैंक से इस बारे में पूछा गया तो पता लगा कि सबसे पहला अमाउंट पेटीएम के जरिए ट्रांसफर किया गया, जो सिंगापुर के एक खाते में पहुंचा है। यह खाता कथित तौर पर Krafton कंपनी से संबंधित है।
क्यों कटते हैं पैसे?
BGMI और इसी तरह के कई एक्शन गेम बाजार में मौजूद हैं। इन मोबाइल गेम्स में बेहतर हथियार, ड्रेस और इसी तरह के सामान खरीदने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब मोबाइल गेम खेलने के चक्कर में बच्चों ने माता-पिता के खाते से एक बड़ी रकम उड़ा दी हो। नेशनल कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में करीब 60 फीसदी बच्चों के पास मोबाइल है। इसमें 40 फीसदी से अधिक बच्चे ऐसे हैं जो अन्य सोशल साइट्स और तरह तरह के खेलों के ऐप का उपयोग करते हैं।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न