ऑफिस जाने वाले लोगों के घरों में सुबह से भागदौड़ शुरू हो जाती है. कई बार लोग लेट हो रहे होते हैं तो ठीक से नाश्ता भी नहीं करते हैं. ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए. जिन्हें आप फटाफट खा लें और शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहे. आज हम आपको ऐसी 3 चीजें बता रहे हैं जिन्हें आप खाली पेट खाएंगे तो बहुत फायदे मिलेंगे. अगर आप नाश्ता सही से नहीं कर पाते हैं तो इन चीजों का सेवन जरूर करें इससे आपको काफी देर तक भूख नहीं लगेगी और आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे. खास बात ये है कि इन हेल्दी चीजों के सेवन से एम्यूनिटी में सुधार आता है. आइये जानते हैं.
1- भीगे हुए बादाम- आपको रोजाना भीगे हुए बादाम खाने चाहिए. सुबह खाली पेट बादाम खाने की आदत बना लें. बादाम खाने से आप पूरे दिन ऊर्जावान और अच्छा महसूस करेंगे. बादाम पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3, ओमेगा 6 और मैग्नीशियम काफी मात्रा में पाया जाता है. बादाम को खाने का सही समत और तरीका ये है कि आप इन्हें रात में पानी में भिगो दें. सुबह छीलकर खा लें.
2- भीगी हुई किशमिश- शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए आपको किशमिश जरूर खानी चाहिए. सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश खाने से खून की कमी दूर होती है. किशमिश खाने से शरीर को पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन मिलता है. बादाम की तरह आप किशमिश को भी रात में भिगो दें और सुबह खाएं. भीगी हुई किशमिश में न्यूट्रिशन और बढ़ जाते हैं. किशमिश खाने से एनर्जी बनी रहती है. इससे मीठा खाने की क्रेविंग कम होती है.
3- गर्म पानी और शहद- सुबह खाली पेट गर्म पानी और शहद मिलाकर पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा आंतों को साफ और स्वस्थ बनाने में भी मददगार है. जो लोग खाली पेट शहद और पानी पीते हैं उनकी बॉडी से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इससे मेटाबोलिज्म मजबूत होता है. आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है. इससे शरीर को खनिज, विटामिन, फ्लेवोनोइड्स और एंजाइम भी मिलते हैं.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न