November 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

‘राहुल गांधी मेरे पिता पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकते’, दिवंगत कांग्रेसी मोतीलाल वोरा के बेटे का बयान

दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के बेटे और कांग्रेसी विधायक अरुण वोरा ने राहुल गांधी द्वारा यंग इंडिया-एजेएल सौदे की जिम्मेदारी अपने पिता पर रखने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेरे पिता पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। अरुण वोरा ने मीडिया में आ रही खबरों को निराधार बताया। साथ ही कहा कि कांग्रेस नेतृत्व कभी गलत नहीं हो सकता।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी से ईडी के अधिकारी तीन दिनों तक घंटों पूछताछ कर चुके हैं। अभी ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी को शुक्रवार के दिन भी पेश होने को कहा है। राहुल ने ईडी से तीन दिनों के रेस्ट के साथ सोमवार तक पेश होने का आग्रह किया है लेकिन, ईडी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

राहुल गांधी ने क्या कहा था
इस बीच सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और ईडी के अधिकारियों के बीच पूछताछ को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं। जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने ईडी को बताया कि दिवंगत कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा एजेएल और कांग्रेस द्वारा प्रचारित यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच सभी वित्तीय लेनदेन के लिए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता थे।

कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकताः अरुण वोरा
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोतीलाल वोरा ने बेटे अरुण वोरा ने कहा है, ”ये निराधार आरोप हैं। कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकता, न वोराजी।” अरुण वोरा ने आगे कहा, “राहुल जी मेरे पिता पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते।”

सच्चाई की जीत होगी
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में ईडी को यह भी बताया कि सौदे का फैसला एक व्यक्ति ने नहीं लिया था और वोरा सभी वित्तीय लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से जिम्मेदार थे। इस पर अरुण वोरा ने कहा, “मैं पवन बंसल और खड़गे के वर्जन के बारे में नहीं जानता, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होगी। सोनिया जी, राहुल जी और वोरा जी की जीत होगी।”