पैरासीटामॉल समेत कई आम दवाएं खरीदने के लिए अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सरकार ऐसी 16 दवाओं की आसान बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी कर रही है, जो बगैर डॉक्टर के पर्चे के भी खरीदी जा सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई है। खास बात है कि कोरोनावायरस महामारी के दौर में पैरासीटामॉल के बड़े स्तर पर इस्तेमाल की खबरें आई थी।
सरकार पैरासीटामॉल, डाइक्लोफिनेक और एंटी एलर्जिक्स जैसी 16 दवाओं की ओवर द काउंटर (OTC) प्रोडक्ट्स के तौर पर बिक्री की मंजूरी देने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दवाओं को शेड्यूल K में इन प्रोडक्ट्स को शामिल करने के लिए ड्रग्स नियम 1945 में बदलाव संबंधी अधिसूचना जारी की है।
कौन सी दवाएं हैं शामिल
इन 16 दवाओं में एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट एजेंट, Chlorohexidine माउथवॉश, खांसी के लिए Dextromethorphan Hydrobromide Lozenges, एंटी बैक्टीरियल एक्ने फॉर्म्युलेशन, एंटी फंगल क्रीम, नेजल डीकंजेस्टेंट, एनाल्जेसिक क्रीम फॉर्म्युलेशन और एंटी एलर्जी कैप्सूल समेत कई नाम शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTC खरीदी को लेकर कुछ शर्तें भी शामिल हैं। इन दवाओं का अधिकतम इस्तेमाल और इलाज की अवधि 5 दिनों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही दवाएं लेने के बाद भी लक्षण खत्म नहीं हो रहे हैं, तो मरीज को डॉक्टर की सलाह लेनी होगी। मंत्रालय ने एक महीने के भीतर हितधारकों से जवाब मांगा है।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न