November 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 नंदी से 83 फीट की दूरी पर ‘शिवलिंग’, दीवारों पर त्रिशूल और हाथी के निशान, ज्ञानवापी का एक और Video आया सामने

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का वीडियो सामने आया है. abp न्यूज के पास ये exclusive वीडियो मौजूद है, जिसमें वजूखाने से पानी निकालने के बाद की तस्वीरें हैं. तस्वीरें ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मौजूद वजूखाने की हैं जो वीडियो उस वक्त शूट किया गया, जब ज्ञानवापी परिसर में अदालत के आदेश पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही थी. अदालत की ओर से नियुक्त कमिश्नर की टीम सर्वे करा रही है. वजूखाने में पानी भरा हुआ है, उसे निकाला जा रहा है. पानी थोड़ा कम होने के बाद शिवलिंग जैसी आकृति नजर आती है. हिंदू पक्ष इसे ही शिवलिंग बता रहा है.

ज्ञानवापी मस्जिद का एक और वीडियो आया सामने

शिवलिंग के ऊपर बने निशान, पत्थर पर बारीक निशान दिखाई दे रहे हैं और सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं पांच कट और एक छेद. इसी आधार पर मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा करार दे रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि शिवलिंग के ऊपर इसे अलग से बनाया गया है. ये निशान अलग तरह का दिख भी रहा है. सर्वे के दौरान इस छेद में सीक डालकर देखा गया था. सर्वे कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक सीक केवल 63 सेंटीमीटर गहराई तक ही गई थी.

ज्ञानवापी मस्जिद के घेरे के बाहर जालीनुमा दीवार के दूसरी नंदी विराजमान हैं. इन तस्वीरों में नंदी को साफ देखा जा सकता है. नंदी का मुंह जालीनुमा दीवार की तरफ है. नंदी के ठीक सामने जालीनुमा दीवार की दूसरी तरफ एक छज्जा बना हुआ है और इसी छज्जे के भीतर बना है वुजूखाना.