फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुंबई क्रिएशन एंटरटेनमेंट और ओरिजिनल प्राइम पिक्चर 5 प्रस्तुत किया गया हैं।मराठी फिल्म ” धारावी कट्टा ‘ में निर्माता मिथलेश अग्रवाल, केतन जाधव और सफ़र शेख, प्राइम पिक्चर 5 चैनल के क्रिएटिव हेड मयूर कुलकर्णी और लेखक-निर्देशक अल्ताफ दादा साहब शेख ने सयुक्त रूप से फिल्म के पोस्टर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आचार्य अत्रे सभागृह में फिल्म धारावी कट्टा में गलत समय पर गलत जगह फंस गए 4 बच्चों के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है। इस धारावी कट्टा पोस्टर का उद्घाटन VNWC ग्रुप के चेरमन श्रीमती: बॉबी करणांनी ने किया। समारोह में सभी गण मान्य लोगो की उपस्थिति के बीच किया गया।लेखक-निर्देशक अल्ताफ दादासाहेब शेख ने बताया की इससे पहिले भी अपनी अनोखे लेखन शैली से चार सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उसमे से फिल्म जो 2018 में रिलीज़ हो चुकी हैं।और वेडा बीएफ हिंदू-मुस्लिम एकता पर टिप्पणी की, ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। Veda बी एफ मूवी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उन्होंने बताया कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उनकी 5वीं फिल्म धारावी कट्टा का पोस्टर और ट्रेलर का उद्घाटन समारोह आज पूरा हो गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक महेश दादा लांडगे, साई डेवलपर्स के प्रमुख और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष विलासभाऊ शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त नीलम जाधव, फिरोज खान, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बप्पू कुटवाल, डॉ. मदन कोथुले। ई मौजूद थे।साथ ही मुख्य अतिथि आदर्श सरपंच चिदानंद स्वामी सर, सुभान अली शेख इंडियन नेवी, समीर शेख सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अमजद खान शेख, पूर्णिमा लुनावत, प्रीति भट्टी पाटिल, मनोज पिंगले ओलंपियन बॉक्सर, गोपाल देवांग इंटरनेशनल बॉक्सिंग और अर्जुनी अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड थे। विजेता दुरई, आकाश शिंदे,योगेश भाऊ लांडगे, विजय भाऊ घोडके, गणेश भाऊ साने उपस्थित थे।लेखक-निर्देशक अल्ताफ दादासाहेब शेख ने भी फिरोज खान को धारावी कट्टा फिल्म के पोस्टर उद्घाटन समारोह के लिए उनके बहुमूल्य योगदान और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धारावी कट्टा की पूरी टीम, महाराष्ट्र न्यूज मराठी की पूरी टीम और प्राइम पिक्चर 5 की पूरी टीम तथा फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी का विशेष सहयोग मिला।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न