October 25, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

जोधपुर में फिर बवाल के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान के जोधपुर में देर रात को बवाल (Rajasthan Violence News) के बाद सुबह में फिर हंगामा हुआ है। उपद्रवियों ने एटीएम में तोड़फोड़ की है। कई दुकानों में लूटपाट की गई। वहीं 15 से 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस पर भी अटैक किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सुबह में बवाल के बाद पुलिस (Rajasthan Police) ने हालात संभाला, तुरंत ही लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। यही नहीं स्थिति कंट्रोल में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस बीच जयपुर से एडीजी क्राइम सहित आलाधिकारी जोधपुर रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा कि विवाद की शुरुआत देर रात झंडा हटाने के बाद हुई थी। बात जालोरी गेट चौराहे (Jalori Gate) पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल के पास की है, जहां भगवा ध्वज को उतार फेंकने और उसकी जगह समुदाय विशेष का झंडा फहराने से हंगामा बढ़ा। जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। ईद पर इस तरह की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।