इस बार गर्मियों में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने मां-बाप के लिए कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. बता दें ये ट्रिप 12 दिन की होगी. इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. आइए आपको बता दें पैकेज की डिटेल्स और खर्च-
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
पैकेज का नाम – चारधाम यात्रा (बद्रीनाथ – केदारनाथ – गंगोत्री – यमुनोत्री)
डेस्टिनेशन कवर्ड – हरिद्वार – बड़कोट – जानकीचट्टी – यमुनोत्री – उत्तरकाशी – गंगोत्री – गुप्तकाशी – सोन प्रयाग – केदारनाथ – बद्रीनाथ – हरिद्वार
प्रस्थान की तारीख – 10.06.2022
वापसी की तारीख – 21.06.2022
रहने की व्यवस्था – डीलक्स होटल
कितने दिन का होगा पैकेज – 11 रात/12 दिन
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 78520 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 62500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 60000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
ADVERTISEMENT
बच्चों का कितना होगा किराया?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए 34625 रुपये प्रति बच्चा लगेगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29085 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा.
भुवनेश्नवर से दिल्ली तक का हवाई टिकट
डीलक्स होटल 11 रात के लिए
दिल्ली एयरपोर्ट से लोकल ट्रांसपोर्ट
ब्रेकफास्ट और डिनर
IRCTC टूर मैनेजर
पार्किंग चार्ज
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287932227, 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3OxX5w4 पर भी विजिट कर सकते हैं.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न