October 24, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

26 अप्रैल से खुल रहा है कैंपस शूज बनाने वाली कंपनी का आईपीओ

कैंपस शूज बनाने वाली कंपनी Campus Activewear Limited का IPO 26 अप्रैल को खुल रहा है जिसमें आप 28 अप्रैल तक पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के जरिए कैंपस एक्टिववीयर लिमिटेड जो पैसे जुटा रही है वह पूरी तरह से प्रमोटर्स और कंपनी के इन्‍वेस्‍टर्स की झोली में जाएगा और कंपनी को इस ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये जुटाई गई राशि से कोई पैसा प्राप्‍त नहीं होगा। Campus Activewear Limited के IPO में निवेश करने से पहले आपको इसे जुड़ी कुछ खास बाते जान लेनी चाहिए।कैंपस एक्टिववीयर आईपीओ का प्राइस बैंड 278 रुपये से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के चीफ फीाइनेंशियल ऑफिसर रमन चावला ने बताया कि इस आईपीओ से लगभग 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। उन्‍होंने यह जानकारी भी दी कि कंपनी के प्रमोटर्स- हरि कृष्‍ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल- ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी 4.2 फीसद हिस्‍सेदारी बेच रहे हैं। वहीं, प्राइवेट इक्विटी इन्‍वेस्‍टर TPG Growth III SF Pte Ltd अपनी 9.6 फीसद हिस्‍सेदारी बेच रहा है। QRG Enterprises अपने 60.5 लाख इक्विटी शेयर्स इस OFS के जरिए बेच रही है। अन्‍य निवेशकों की बात करें तो राजीव गोयल और राजेश कुमार गुप्‍ता इस कंपनी के 3 लाख शेयर्स बेच रहे हैं।

चावला ने बताया कि इस सार्वजनिग निर्गम के जरिये जो पैसे जुटाने जा रही है वह निवेशकों और प्रमोटर्स की झोली में जाएगा और कंपनी को इससे कोई पैसे नहीं मिलेंगे। उन्‍होंने बताया कि 2000 से अधिक डिजाइन वाली जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear Ltd एक कैश रिच कंपनी है। इस IPO का उद्देश्‍य स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर इक्विटी शेयर सूचीबद्ध होने का लाभ प्राप्‍त करना और ऑफर फॉर सेल की प्रक्रिया पूरा करना है।

चावला ने जानकारी दी कि कंपनी का कर-पश्‍चात लाभ (PAT) मार्च-दिसंबर 2021 तक के लिए (9MFY22) 84.80 करोड़ रुपये रहा जो 9MFY21 में 16.80 करोड़ रुपये था। मतलब इसमें 403 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 9MFY22 की अवधि में कंपनी का राजस्‍व 841.80 करोड़ रुपये रहा पिछले वर्ष की समान अवधि में 436.20 करोड़ रुपये था। उन्‍होंने बताया कि कंपनी का EBITDA 9MFY22 में 165.20 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 54.30 करोड़ रुपये था। EBITDA का मतलब ब्‍याज, टैक्‍स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई से है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कर-पश्‍चात मुनाफा (PAT) कोविड की वजह से 26.86 करोड़ रुपये था।