एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया। मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – अभी हाल में गोरेगांव के ओशिवारा स्थित एक सभागार में बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस सपना पटेल को एम. एफ. ए. फिल्म इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित भीम रत्न अवार्ड फंक्शन में भीम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां पहुंचीं। और अवार्ड फंक्शन के ओर्नग्नाइजर फैजल खान के माध्यम से सभी अवॉर्डी को सम्मानित किया गया। भीम रत्न अवार्ड फंक्शन के ओर्नग्नाइजर फैजल खान ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि यह अवार्ड फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगो को दिया जाता हैं। जो काफी अर्से से फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए काम कर रहे हैं।
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –